अब यह दिग्गज एक्टर भी आया #metoo की चपेट में

इंटरनेट पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के माध्यम से वेस्ट से शुरू हुआ #meetoo मुहीम अब भारत में भी ज़ोर पकड़ता दिखाई दे रहा है जिसमे आये दिन अलग -अलग पेशो से जुड़ी महिलाएं अपने साथ घटे यौन शोषण की घिनौनी और खौफनाक आपबीतीयो को साझा कर रही है| इस चौंकाने वाले घटनाक्रम में बड़े-बड़े दिग्गज आदमियों का पर्द्फाश हो रहा है|

 

ट्विटर से इतर यह मूवमेंट फेसबुक पर भी जा पहुंचा जब एक अखबार में काम करने वाली पूर्व महिला कर्मचारी रंगमंच के मशहूर कलाकार और दिग्गज हिंदी फिल्म अभिनेता पीयूष मिश्रा पर यौन शोषण के आरोप गड़ दिए| महिला ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिये पुरे वाकये का विवरण दिया| पोस्ट में महिला ने बताया कि साल 2014 में एक पार्टी के दौरान पीयूष ने उनके उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था| वह पार्टी में बतौर फैन उनसे रूबरू हुई थी जहाँ पीयूष मिश्रा को मुख्या अतिथि के तौर पर बुलाया गया था|

 

Read more: Hindi Samachar

 

केतकी जोशी नामक महिला ने बताया कि पीयूष मिश्रा 20 -25 लोगों के सामने ही हलकी चुहल करने लगे| पूरी पार्टी में वह दारू पीते रहे जिसके कारण वह नशे में आ गए जिसके कारण वह अपना आपा खो बैठे और जोशी का हाथ पकड़ते हुए उस पर अपना हाथ रगड़ने लगे| वो तो अच्छा हुआ कि मेजबान ने उन्हें बचा लिया लेकिन जब वह छत पर कुछ लेने के लिए गई तो पीयूष वहां भी पहुँच गए और उनके साथ फिर वैसी ही हरकत करने लगे|

 

इस बार तो वह और भी हद पार करते हुए सामने आये| केतकी ने बताया ‘वह (मिश्रा) अचानक से उठे और मेरी तरफ बढ़े। मुझे लग गया कि वह मुझे बांहों में भरने या गलत तरीके से छूने के लिए आगे आ रहे हैं। मैंने चिल्लाकर कहा कि आप प्लीज बैठ जाएं। बाकी लोगों ने मेरी आवाज सुनी और वहां पहुंच गए तथा मुझे दूर ले गए|’

 

केतकी के अनुसार यदि मेजबान और अन्य लोग वहां नहीं पहुँचते तो बेशक ही पीयूष मिश्रा उनका यौन शोषण करते| वह खुशनसीब थी कि बच गई|
उधर पीयूष मिश्रा ने भी पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है| उन्होंने कहा कि -“मुझे कई पत्रकार बंधुओं द्वारा उन आरोपों का पता चला जो इस महिला पत्रकार केतकी जोशी ने लगाए है| मैं उस वाकये को याद नहीं कर पा रहा हूँ क्यूंकि यह काफी समय पहले की बात थी फिर भी यदि मेरे किसी कथन या कृत से महिला को अहसज या आपत्ति लगी तो उसके लिए मैं क्षमा चाहूँगा”|

 

अब क्या पीयूष मिश्रा की “क्षमा” काफी है या फिर केतकी जोशी उनके खिलाफ वाकई कोई एक्शन लेंगी वरना अन्य मामलों की तरह या भी सोशल मीडिया तक ही सिमित रह जायेगा क्योंकि अभी तक तनुश्री दत्ता ने ही पुलिस तक अपने मामले को पहुँचाया है बाकी तो बस सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं| #metoo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *